डुमरिया में एयरटेल टावर को बम विस्फोट का उड़ने वाला नक्सली उमा भोक्ता उर्फ दरोगी भोक्ता को गया पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली उमा भोक्ता मैगरा थाना क्षेत्र के कालिदाह पुल के पास आया हुआ है जिसकी सूचना पर पुलिस और एसटीएफ तुरंत घटना स्थल पहुंचा और कुख्यात नक्सली को दबोच लिया गया
10 वर्षो से चल था फरार
नक्सली उमा भोक्ता 10 वर्षों से फरार चल रहा था , नक्सली अपने दर्जनों साथियों के साथ एयरटेल टावर को बम विस्फोट का उड़ा दिया गया था फिलहाल
19 अभियुक्त भेजे जा चुके हैं 9 अभियुक्तों ने किया था न्यायालय में आत्मसमर्पण
इस मामले में 19 अभियुक्त को पहले ही जेल भेज दिया गया है जबकि 9 अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके थे जबकी उमा भोक्ता फरार चल रहा था।