Sherghati शेरघाटी में दिनदहाड़े दुकान और घर के घुस कर 10 लाख लूटने वाले 3 अपराधी अरेस्ट।
sherghati में दिनदहाड़े दुकान और घर में घुसकर 10 लाख को संपत्ति लूट मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार।
Sherghati शेरघाटी में हुई थी दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती
गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ले में बीते दिनों दुकान और घर में घुसकर 10 लाख रुपए की संपत्ति लूट लिए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल रहे तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, दो अपराधी झारखंड के हंटरगंज जिला के नावाडीह में गांव में छिपे हुए थे जबकि तीसरा अपराधी को बांके बाजार से गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का जानकारी दिया।
एसएसपी आशीष भारती ने दी पूरी जानकारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि चार दिन पूर्व शेरघाटी थाना क्षेत्र रमना मोहल्ले में सुबह-सुबह दुकान में घुसकर और फिर ऊपर रहे घर में भी हथियार के बल पर लाखों रुपए की संपत्ति लूट कर 6 की संख्या में रहे अपराधी फरार हो गए थे मामले को गंभीरता लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर और अपराधीयो की पहचान के लिए फोटो पब्लिक के बीच शेयर किया गया था
हंटरगंज के नावाडीह में छुपे थे 2 अपराधी
इस आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अपराधी को हंटरगंज के नावाडीह में छिपे होने की सूचना मिली जब वहां छापेमारी किया गया तो वहां से दो अपराधी को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है जबकि इसके निशान देही पर बांके बाजार से भी तीसरा अपराधी को गिरफ्तार किया गया है इसमें शामिल अन्य अपराधी को भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में हंटरगंज के नवादिह गांव के रहने वाला दिलशाद कुरैशी और शमशेर कुरेशी है जबकि तीसरा बांके बाजार के कुंडील गांव के रहने वाले मोहम्मद सद्दाव कुरैशी के रूप में पहचान हुई है, वही लूटी गई राशि में से 86 हजार बरामद किया गया है जबकि तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।