आरपीएफ निरीक्षक गया अजय प्रकाश का गया पाल पंडा समाज के द्वारा सम्मान किया गया विदित हो कि अपने 3 वर्ष के कार्यकाल को समाप्त करने के बाद निरीक्षक प्रभारी गया अजय प्रकाश का स्थानांतरण रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट धनबाद में किया गया है एवं उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए विष्णु पद मंदिर में पंडा समाज के द्वारा उनका सम्मान किया गया विदित हो कि अपने 3 साल के कार्यकाल में तीन पितृपक्ष मेला में भीड़ का सफल नियंत्रण महाकुंभ मेला 2025 के भीड़ का सफर नियंत्रण एवं अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में व्यापक पैमाने पर गया रेलवे स्टेशन पर अपराध को नियंत्रित करने के कारण कोई बड़ी घटना इनके कार्यकाल में नहीं घटी इसके कारण इनका सम्मान किया गया भगवान का विष्णु चरण एवं सॉल से इनका सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में कमल बारिक नीतीश विठ्ठल छोटू बारिक रामकुमार बारिक छोटू गुप्त उपस्थित थे