हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी की इमामगंज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक रानीगंज में प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती की अध्यक्षता में पार्टी द्वारा प्रस्तावित इमामगंज प्रखंड के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को सफल बनाने को लेकर संपन्न हुई हुई। संकल्प सभा को पार्टी के संस्थापक और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी संबोधित करेंगे ।संकल्प सभा में पूरे विधानसभा क्षेत्र डुमरिया इमामगंज एवं बांके बाजार के लगभग 10000 लोग अपने नेता को सुनने के लिए उपस्थित होंगे ,इसकी जानकारी पार्टी के गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने दी। पार्टी के वरीय नेता पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद टुटू खान ने कहा इमामगंज के देवकली जनता ने अपना आशीर्वाद देकर हमारे नेता मांझी जी को दो-दो बार अपनी सेवा का मौका दिया जिसकी परिधि है कि आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन शांति का माहौल है और विकास कार्य में भी काफी गति मिली है। हमारे नेत मांझी जी बिना किसी भेदभाव के पूरे क्षेत्र में शांति सद्भाव के साथ विकास किया।
बैठक में विधानसभा प्रभारी मोहम्मद एकराम खान, पार्वती देवी,प्रखंड अध्यक्ष इमामगंज रामप्रीत भारती ,प्रखंड अध्यक्ष बांके बाजार मोहम्मद अजमत खान, प्रखंड अध्यक्ष डुमरिया श्याम सुंदर भारती, महेंद्र मांझी ,अनुज गदानी ,लालदेव मांझी, आशिक हुसैन ,रवि भारती, चंदन कुमार, देव प्रसाद आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।