“सपने वो नही होते है जो हम नींद में देखते है, सपने वो होते है जो हमे सोने न दे” इसी जब्जे को कायम रखा और आज मैट्रिक में बिहार में 10वां स्थान लाया।
यह कहना है कि गया के विशुनगंज के रहने वाले संतोष प्रसाद की बेटी कुमारी सभ्या का, इसने मैट्रिक में बिहार में 10 वां स्थान लाकर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। इस खुशी में माता पिता व भाई बहनों ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और उज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। छात्रा सब्या कुमारी जी.एस.एम हाई स्कूल जेल रोड में पढ़ाई करती है।
छात्रा सभ्या कुमारी के माता-पिता किसान है और गरीब परिवार से आते हैं। और अपनी बेटी को डॉक्टर बनते देखना चाहतेहैं।
News 1 चैनल से बात करते हुए बताते छात्रा सभ्या कुमारी बताती है रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे स्कूल और सेल्फ स्टडी से काफी सहयोग मिला, बताती है कि स्कूल में साइंस का टीचर नहीं है बावजूद 97 नंबर ले हैं वह बताती हैं कि एनसीआरटी के किताब पढ़े और बुक्स जरूर बनाएं जिससे हमें सफलता मिली है। कहती है कि
“सपने वो नही होते है जो हम नींद में देखते है, सपने वो होते है जो हमे सोने न दे” औऱ इसी उद्धेश से हमने पढ़ाई की..
वही छात्रा के माता पिता भी बहुत खुश है और अपने को गर्व महसूस कर रहे है।कहते है कि रोजाना 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करती है।हमलोग किसान है औऱ आर्थिक स्थिति खास नही है फिर भी हमसे जो हो पायेगा वो करेगें,बेटी को डॉक्टर बनना है हम सब पूरा प्रयास करेगें।उसको जो सहायता होगा हम सब करेगें।