गया एसएसपी के निर्देश पर आज यातायात थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के द्वारा अवैध पार्किंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कोर्ट परिसर, डीएम गोलंबर, पिरमंसुर चौक, जीबी रोड एवं
अन्य स्थानों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात थाना ले जाया गया। तथा वाहन मालिकों को चालान करने के साथ ही उन्हें भविष्य में अवैध पार्किंग न करने के लिए जागरूक भी किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में जाम की समस्या को कम करना,
यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाना है, जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। गया पुलिस की इस मुहिम से न केवल सड़क पर यातायात सुगम हुआ है, बल्कि यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है, वहीं लोगों से अपील किया है कि आप अपने वाहनों को सड़क किनारे नहीं लगाई अन्यथा आपकी गाड़ी का चालान कट जाएगा।