विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच किया गया पुरस्कार वितरण
पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता कराने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है: कुमार गौरव
हमे अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : प्राचार्य
गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में 76 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूनम सिन्हा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने राष्ट्रगान गा कर झंडे को सलामी दी।
वही इस मौके पर विद्यालय में आयोजित हुए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जदयू नेता सह समाजसेवी कुमार गौरव उसे गौरव सिन्हा के द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा ने पौधा एवं अंग वस्त्र देकर किया।
विद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतिस्पर्धा में विवेका हाउस ने टैगोर हाउस को हराकर विजेता बना विवेका हाउस से लक्की कुमार यादव को विजेता ट्राफी एवं टैगोर हाउस के हर्ष कुमार को उपविजेता ट्रॉफी दिया गया। कैरम बोर्ड प्रतिस्पर्धा में चंदन कुमार एवं हर्ष कुमार संयुक्त रूप से विजेता बने वहीं पीयूष एवं प्रत्यूष उपविजेता बने। बैडमिंटन के बॉयज टीम से आशीष कुमार विजेता बने एवं कुणाल कुमार उपविजेता। वही गर्ल्स टीम से अनामिका कुमारी विजेता एवं निहारिका उपविजेता बनी। खो खो प्रतिस्पर्धा में टैगोर हाउस ने कलम हाउस को हराकर विजेता बना टैगोर हाउस से कैप्टन चंदन कुमार के साथ पीयूष, हर्ष, प्रत्यूष, शिवम, रितिका कुमारी, आर्यन कुमार एवं निहारिका कुमारी थे। वहीं कलम हाउस के कप्तान आशीष कुमार के साथ कुणाल, अभिषेक, उज्जवल, लक्की, सीता कुमारी, मुन्नी, निधि एवं प्रानवी श्रीवास्तव थे।
वही कबड्डी प्रतिस्पर्धा में टैगोर हाउस ने विवेका हाउस को हराकर विजेता बना उसके टैगोर हाउस के कप्तान चंदन कुमार, पीयूष, हर्ष, उज्जवल, लक्की, शिवम एवं प्रत्युष खेल रहे थे। उपविजेता विवेक का हाउस के कप्तान कुणाल कुमार के साथ आशीष, अंकित, अभिषेक, निलेश, अभिसंत एवं वंश कुमार टीम में थे। विजेताओं को विनर एवं उपविजेताओं रनर ट्रॉफी के साथ सर्टिफिकेट एवं मैडल मुख्य अतिथि कुमार गौरव सिन्हा के द्वारा प्रदान किया गया।
जूनियर संवर्ग में आयोजित पिक द बॉल प्रतियोगिता के राउंड वन में प्री नर्सरी से कशिश ने प्रथम स्थान, प्रिंस ने द्वितीय स्थान एवं अनुष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राउंड 2 में प्री नर्सरी से दिव्या ने प्रथम स्थान, नर्सरी से नित्य ने द्वितीय स्थान एवं विनायक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राउंड 3 में नर्सरी से सृष्टि कुमारी एवं कार्तिक कुमार ने प्रथम स्थान, सक्षम कुमार एवं खुशी कुमारी ने द्वितीय एवं हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्नेक एंड लैडर प्रतिस्पर्धा में जूनियर केजी से वैभव ने प्रथम स्थान, ऋषभ ने द्वितीय एवं देवेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर केजी में कराए गए तीन राउंड प्रतियोगिता में क्रमशः अंजना, पीहू एवं विराज प्रथम स्थान पर रहे वहीं निशांत, प्राची एवं श्रेयांश द्वितीय स्थान पर रहे। सभी प्रथम स्थान द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कुमार गौरव गौरव सिन्हा ने मेडल देकर उनकी हौसला अफजाई की।
इस मौके पर गौरव सिन्हा ने सबसे पहले समझ देशवासियों को 76 में गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी और कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजनों से बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ खेलकूद भी एक जरूरी अंग है। आज खेल कूद के माध्यम से भी अच्छे मुकाम हासिल किया जा सकते हैं। इस तरह के आयोजन करने के लिए विद्यालय प्रशासन को मैं बहुत साधुबाद देता हूँ। वही विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा ने सभी को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान देश में लागू हुआ और हम गणतंत्र हुए। हमारे संविधान में हमें जो अधिकार दिए गए हैं उसके साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी बनते हैं। हमे हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए क्योंकि सबसे ऊपर हमारा देश है। उसके बाद ही सब कुछ है। अंत श्रीमती सिन्हा ने आये हुए सभी आगत अतिथियों के साथ विद्यालय में कार्यरत सभी साथियों को भी धन्यवाद दिया कि इसी तरह मिलजुल कर हमें सारे कार्य करने चाहिए। पूरा समारोह आयोजन प्राचार्य पूनम सिन्हा के दिशा निर्देशन एवं उप प्राचार्य रूपा गुप्ता के देख रेख में सम्पन्न हुआ। पूरे समारोह को आयोजित करने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।