गया। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर गया नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. इस बार चिह्नित 26 घाटों पर निगम छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रहा है. तैयारियों को लेकर इसी क्रम बुधवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित तमाम पदाधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया.
उन्होंने सर्वप्रथम शहर के पिताहमहेश्वर घाट देखने पहुंचे. जहां मेयर ने अस्थाई पुलिया, चेजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था कंट्रोल रूम, साफ-सफाई सहित कई दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सीढ़िया घाट, राय बिंदेश्वरी घाट सहित कई घाटों का जायजा लिया. जहां देखा गया कि फल्गु नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी के कारण व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं होगी. साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित कई तरह के जरूरी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मेयर ने अधिकारियों से निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली को लेकर पूरे शहर गंदगी पसरा हुआ, उन्होंने दो पालियों में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। ताकि पूजा पंडालों के इर्द गिर्द सहित शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था मुकम्मल बनी रहे।
मेयर गणेश पासवान ने क्या कहा
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का पर्व है. छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. छठ व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी न हो, इसका खासा ख्याल रखा जाएगा और इसके लिए निगम पूर्व से ही पूरी तरह गंभीर है और तैयारियों में जुटा हुआ है.
स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने क्या कहा
स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतियों को किसी प्रकार से समस्या न हो. इसके लिए नगर निगम कृत संकल्पित है. निगम चिन्हित 26 घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था में जुटा हुआ है. निगम के विभिन्न संसाधनों के द्वारा इसबार घाटों पर विशेष तौर तैयारी की जा रही है।
नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने क्या बताया
वहीं नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि लगभग 26 घाटों पर नगर निगम की ओर तैयारी में जुटा है। निगम की ओर से छठ व्रतियों के सुविधा अनुरूप तैयारी होगी। जहां घाटों की पानी की समस्या होगी, वहां कुंड भी बनाए जाएंगे। घाटों पर साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था मुकम्मल रखा गया है।
निगम की ओर से ये व्यवस्था होगी
26 घाटों पर विशेष तैयारी।
प्रमुख घाटों पर 30 से ज्यादा चेजिंग रूम।
7 कंट्रोल रूम।
सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए 1500 से ज्यादा ट्यूबलाइट।
लगभग 52 से जेनरेटर।
500 मेटर लाइट।
इसके अलावा प्रमुख घाटों पर लाइटिंग से साज सज्जा भी की जाएगी।
मौके पर पार्षद उप नगर आयुक्त, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, सफाई पदाधिकारी, जेई, पार्षद प्रतिनिधि ओम यादव, प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव, गुड्डू यादव सहित अन्य उपस्थित थे।