रमजान का पाक महीना इस्लाम धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह माह त्याग, संयम, आत्मशुद्धि और इबादत का समय होता है, जिसमें मुस्लिम समाज रोज़ा रखता है और अल्लाह से रहमत की दुआ करता है। इस पवित्र महीने की समाप्ति पर ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जो भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है।इसी शुभ अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अल्पसंख्यक परिवारों को ईद की बधाइयाँ दीं और उनके सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। यह हमें प्रेम, एकता और सौहार्द की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।डॉ. मिश्रा ने विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ मिलकर ईद का जश्न मनाया और गले मिलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। अपने संदेश में कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहाँ सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं। ऐसे त्योहार हमें एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं।डॉ. मनीष पंकज मिश्रा की इस पहल को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सराहा और उनके सामाजिक समर्पण की प्रशंसा की। ईद के इस अवसर पर उन्होंने सभी से एकता, सद्भाव और मानवता की सेवा का संकल्प लेने की अपील की। बधाई शुभकामनाएं देने वालों में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर चितरंजन प्रसाद वर्मा निरंजन कुमार वर्मा डॉ अभिषेक वर्मा प्रांशु वर्मा दीप रंजन प्रसाद वर्मा महेश यादव कुंदन सिंह सहीत अन्य