डोभी:-मैट्रिक का रिजल्ट बिहार बोर्ड पटना के द्वारा शनिवार के दिन जारी कर दिया गया। इस दौरान छात्रों में रिजल्ट देखने की काफी उत्सुकता बनी रही। रिजल्ट के बाद प्रखंड क्षेत्र से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के बजौरा पंचायत अंतर्गत शिवरतीपुर गांव का छात्र अच्छे अंक लाकर अपने गांव एवं पंचायत प्रखंड का मान- सम्मान बढ़ाया है। इस दौरान माँ सरस्वती कोचिंग के फाउंडर बिरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रखंड क्षेत्र से 07 किलोमीटर दूर स्थित शिवरतीपुर गांव में बिनोद यादव का पुत्र सौरभ कुमार 440 अंक एवं अकौनी क्षेत्र के रहने वाला लक्ष्मण यादव का पुत्र नीरज कुमार- 431अंक और संतोष चौधरी के पुत्र पंकज कुमार – 422 अंक,राजकुमार यादव के पुत्र अजय कुमार-416 अंक, सुलारू चौधरी के पुत्री नैना कुमारी-415 अंक, सिकंदर चौधरी के पुत्री अंजू कुमारी – 406 लाई है । अच्छे रिजल्ट से ग्रामीण क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऐसे प्रखंड क्षेत्र में भी छात्रों का अच्छे रिजल्ट से खुशी का माहौल कायम है सफल हुए छात्र छात्राओ ने अपने मार्गदर्शन का श्रेय माँ सरस्वती कोचिंग सेंटर शिवरतीपुर के सभी शिक्षकों एवं फाउंडर बिरेन्द्र सर को दिया । छात्रों ने बताया कि गुरु के रूप में बिरेन्द्र सर का मार्गदर्शन में शिक्षा का एक विशेष माहौल मिला जिससे ग्रामीण छात्र अच्छे अंक से सफल हुए ।