बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्देशों की याद में 400 से अधिक बौद्ध भिक्षु और भिक्षुणीय एकत्रित हुए,
जिसमें भारत,जापान,थाईलैंड,लाओस, तिब्बत म्यांमार कंबोडिया सहित कई देशों से आए साधु संतों ने आतंकवाद के खिलाफ एक जुटता दिखलाया,कार्यक्रम का आयोजन वायर लैंप हाउस में हुआ जो मंदिर का प्रमुख ध्यान केंद्र है.. यहां भिक्षुओं ने दीप जलाकर प्रार्थना की और पीड़ितों की आत्मा की शांति की कामना की…
इस कार्यक्रम में BSSA के डीजी और सीईओ रविंद्र संकरण उनकी पत्नी आईपीएस अधिकारी आर मल्लार बिजी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी साधु एवं बौद्ध भिक्षु शामिल हुए, सभी ने आत्माओं की शांति की प्रार्थना और आतंकवाद के खिलाफ एक जूतटा का परिचय दिया,
इसके बाद मंदिर परिसर प्रार्थनाओं की गूंज से गूंजयमान रहा, लोगों ने कहा कि यह दुनिया को दिया गया यह संदेश था कि आतंकी हमले हमें बाट नहीं सकते बल्कि मानवता को और सशक्त बनाते हैं, सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई और मानवता पर हमले को कायरता पूर्ण करार दिया।