डॉ मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में दी गई श्रद्धांजलि
भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत जी को पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय मे प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा भारत माता के वीर सपूत, देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत जी की पुण्यतिथि पर हम उनकी वीरता, निष्ठा और समर्पण को नमन करते हैं। जनरल बिपिन रावत न केवल भारतीय सेना के लिए बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा थे। उनका जीवन और कर्तव्य देशभक्ति और उत्कृष्ट नेतृत्व का प्रतीक था।उत्तराखंड के एक साधारण परिवार में जन्मे जनरल रावत ने भारतीय सेना में अपने करियर की शुरुआत 1978 में की और अपने साहसिक निर्णयों और रणनीतिक कौशल के कारण उच्चतम पदों तक पहुंचे। उन्होंने सैन्य क्षेत्र में अनेक सुधार किए, जिसमें तीनों सेनाओं के बेहतर समन्वय की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनका विजन, विशेष रूप से ‘थियेटर कमांड’ की स्थापना, भविष्य की सेना को एक नई दिशा देने वाला था। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहाने जनरल रावत के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल देश की सुरक्षा को सुदृढ़ किया, बल्कि लाखों युवाओं को भारतीय सेना में सेवा देने के लिए प्रेरित भी किया। उनके विचार, उनकी योजनाएं और उनका नेतृत्व आज भी भारतीय सेना को मजबूत और सक्षम बना रहा है।जनरल बिपिन रावत का असामयिक निधन, जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुआ, देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी पुण्यतिथि पर हम यह संकल्प लें कि उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर देश की सेवा और सुरक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।