गया की चंदौती थाना क्षेत्र के देगुना गांव में एक घर में बर्थडे पार्टी चल रहा था और और बेलागंज से जदयू के मनोरमा देवी की जीत की खुशी में चिराग पासवान से जुड़े गाना बजाया जा रहा था जिस पर घर के सभी सदस्य नाच रहे थे, तभी पड़ोस के ही रहने वाले यादव समाज से जुड़े कुछ लोगों ने बर्थडे पार्टी में इस गाने को बजाने के लिए मना करने लगा.. जब गाना बजाना बंद नहीं किया तो यादव समाज से जुड़े लोगों ने घर में घुसकर पासवान जाति के लोगों के साथ मारपीट किया.. इस दौरान घर के चार सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गए, वही सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है।
वही इस मामले में चंदौती थाना में दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें यादव समाज से दो और पासवान जाति से एक लोगों को गिरफ्तार किया है।
मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती मुरारी पासवान ने बताया कि 23 नवंबर की रात मेरे घर के छत पर बर्थडे पार्टी मना रहे थे और उसी दिन एनडीए की जीत हुई थी जिसके कारण हम लोग चिराग पासवान से जुड़े गाना बजा रहे हैं, बगल के यादव समाज के लोग आए और गाना बजाने से मना कर दिया, जब हम लोग गाना बजाना बंद नहीं किया तो वे लोग घर पर चढ़कर गली-गलौज और मारपीट भी किया जहां हम सभी लोग घायल हो गए। मारने वालों में तारकेश्वर यादव जमुना यादव कृष्ण यादव जितेंद्र यादव शैलेश यादव बबलू यादव सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट किया है।
बता दे की बेलागंज विधानसभा से 34 सालों से आरजेडी का कब्जा रहा है ऐसे में पहली बार यादव समाज से ही मनोरमा देवी को जदयू से टिकट मिला और वह भारी मतों से विजय हुई, कहीं ना कहीं दूसरे पक्ष के यादव समाज से काफी नाराज हैं और यही वजह हुई की राजद की हार के बाद दूसरे पक्ष के द्वारा जीत का जश्न मानने को लेकर यह घटना हुई है।
वही चंदौती थाना अध्यक्ष अजय कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से मामला दर्ज हुआ है बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट घटना हुई है दोनों तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया।