बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बाज़ीद पुर निवासी भारत माता के वीर सपूत बीएसएफ अधिकारी मोहम्मद एज़ाज़ आलम अंसारी का हृदयघात से दुःखद निधन हो गया, उनके अंतिम विदाई में सम्मिलित होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
यह क्षण अत्यंत हृदयविदारक,भावुक एवं पीड़ादायक था, ऐसे माँ भारती के वीर सपूत को मैं शत-शत नमन और बारम्बार सलाम करता हूँ ।
हम अपने प्रभु से प्रार्थना करते है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें, अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मक़ाम दें और उनके परिवारजनों को सब पहाड़ जैसे विशाल दुःख को सहन करने का सब्र दें, वीर सपूत को बारम्बार सलाम।