सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने अभी भी पहाड़ व जंगलों में कई जगह पर आईडी बम छिपा कर रखे हैं इसी क्रम में सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान छकरबंधा थाना क्षेत्र के ब्रह्मा स्थान के समीप जंगल में पहाड़ के चट्टानों के नीचे छिपा कर रखें 15 किलो का शक्तिशाली केन बम बरामद किया है, जिसे सुरक्षा बलों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया, 15 किलो का बम डिफ्यूज होते ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया, यह काफी शक्तिशाली केंन बम था, यह कार्रवाई छकरबंधा थाना क्षेत्र में गया पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ 47वीं बटालियन के संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। वही इस मौके पर इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार भी मौके पर मौजूद थे और पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहे थे।
बता दे की दो दिन पूर्वी इसी क्षेत्र में बिहार/झारखंड का 18 लाख का इनामी नक्सली विवेक यादव की गोली मारकर अज्ञात नक्सलियो के द्वारा कर दिया गया था, इसके बाद सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार इस क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता सुरक्षा बलों को मिली है।