गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के समीप बीती देर रात अपराधियों ने लहसुन और आटा के गोदाम में भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है.. अपराधी किसी बाइक या फोर व्हीलर वाहन से नहीं पहुंचे थे बल्कि ट्रक से पहुंचे थे, जिस पर 15 से 20 अपराधी सवार थे, सबसे पहले अपराधियों ने गोदाम में घुसकर वहां रहे तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और फिर मुख्य गेट का दरवाजा खोला, इसके बाद ट्रक को गोदाम के अंदर घुसाया जहां से महज डेढ़ घंटे के अंदर ही 15 से 20 अपराधियों के द्वारा 150 पैकेट लहसुन और 150 पैकेट के करीब आटा को ट्रक पर लोड किया और फरार हो गया, सभी लहसुन और आटा के पैकेट का मूल्य लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है, वही मजदूरों के द्वारा किसी तरह अपने हाथ पैर को रस्सी से खोला और इसकी सूचना गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्ला को दिया उसके बाद गोदाम का मालिक गोदाम पहुंचा और डकैती की सूचना आमस थाना की पुलिस को दिया जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई वहीं अपराधी जाते समय वहां लगे सीसीटीवी और दिभिआर को भी लेकर भागने में सफल रहा, वही पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तारी की जाएगी