झारखंड में दो जगह पर चुनावी सभा में शामिल होने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कुछ देरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के विशेष से हेलीकॉप्टर से झारखंड के लिए रवाना हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत गया एयरपोर्ट पर डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती ने किया, इस दौरान पीएम के आगमन को लेकर गया जिला प्रशासन के द्वारा भी विशेष रूप से गया एयरपोर्ट एवं आसपास के क्षेत्र में व्यवस्था किया गया था जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी वहीं खुद एसएसपी और डीएम पूरा सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे बता दे कि झारखंड के गढ़वा और चाईबासा में चुनावी सभा में शामिल होने के लिए गया एयरपोर्ट से रवाना हो गए है।