डॉ फारसत हुसैन के नाम पर हो रहा है फुटबॉल टूर्नामेंट
फुटबॉल एकेडमी बड़ा ने बौद्ध गया 11 को तीन शून्य से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे मैच में मगध यूनाइटेड फुटबॉल अकादमी ने चाकन स्पोर्टिंग क्लब को एक शून्य से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की आज के पहले मैच का उद्घाटन सीनियर अधिवक्ता सावधान विरासत डॉ एम एन अंजुम मोती करीमी मनीष सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया
जबकि दूसरा मैच के मुख्य अतिथि जिला माइनॉरिटी वेलफेयर के ऑफिसर श्री राहुल कुमार एवं श्री पी एन साहू एडीशनल सुपरिटेंडेंट का पुलिस के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ऐसे बड़ा बौद्ध 11 का पहले आपका खेल काफी मजेदार हुआ जहां बोधगया 11 के खिलाड़ी एक दूसरे के गोल पोस्ट पर प्रहार कर रहे थे परंतु गोल बनाने में कामयाब नहीं हो पाए मैच का पहला गोल जर्सी नंबर 9 मामूनुल मलिकके द्वारा 24 में 28 में मिनट में लगातार दो गोलकर फुटबॉल एकेडमी बड़ा को दो 0 से आगे कर दिया hu मध्यांतर तक इसी अंतर पर मैं bhiसमाप्त हुआ
मध्यांतर के बाद एक बार फिर से बोधगया 11 के खिलाड़ी जगबंधु मग्मार संजय कुमार परंतु गोल बनाने में खिलाड़ी कामयाब नहीं हो पाए बड़ा की ओर से तीसरा गोल मैच के 69 में मिनट पर जर्सी नंबर 8 मोहम्मद नजमुल ने कर अपनी टीम को तीन शून्य से जीत दिला दी जहां इनका क्वार्टर फाइनल में मुकाबला पहली जनवरी को नवादा 11 हुगली के साथ होगा
इस मैच के मैन ऑफ द मैच फुटबॉल एकेडमी बाद के खिलाड़ी महमुदुल मलिक हुए जिन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल बनाया था दूसरा मैच पहले मैच के मुकाबले ज्यादा संघर्ष वाला हुआ जहां मगध यूनाइटेड को काफी संघर्ष करने के बाद एक शून्य से जीत हासिल हुई मैच के 33वें मिनट पर मगध यूनाइटेड की ओर से एक जोरदार ठीक मार कर जर्सी नंबर 16 शिव उरांव ने गोल बनाया दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच शिव उरांवहुए मैच के निर्णायक प्रवेश आलम,,मोहम्मद सद्दाम हुसैन, शमीम अहमद,कैलाश प्रसाद ,मसूद अख्तर बादल कुमार थे प्रतियोगिता में कल दो मैच खेला जाएगा पहला मुकाबला हिंद स्पोर्टिंग क्लब का मुकाबला डीएवी सीनियर के साथ 12:30 पर जबकि दूसरा मुकाबला ग्राउंड 30 फुटबॉल अकैडमी पूर्व चैंपियन हजारीबाग जिला फुटबाल संघ के साथ 2:30 से खेला जाएगा