70 वीं बीपीएससी परीक्षा को री-एग्जाम करने को लेकर पप्पू यादव के समर्थनों ने आज गया में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया.. पप्पू यादव को समर्थन में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओ ने गया के सिकरिया मोड़ के पास सड़क को जाम किया फिर विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए शहर में बढ़ते हुए प्रदर्शन कर आगे निकल गए..और जगह जगह पर प्रदर्शन किया,
प्रदर्शनकारियों नेताओ का कहना था कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा को री-एग्जाम लिया जाए साथ ही अभ्यर्थियों पर जो लाठी चार्ज किया गया था उस दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई किया जाए उन्होंने कहा कि आज पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में बंद का आह्वाहन किया गया है, इसको लेकर गया में भी बंद कराया जा रहा है, हालांकि गया में शांतिपूर्ण तरीके से पप्पू यादव के समर्थको में प्रदर्शन किया।बता से की पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाहन पर आज युवा शक्ति के बैनर तले पूर्व अध्यक्ष ओम यादव के द्वारा आज सिकरिया मोड़ से गया कॉलेज होते हुए गांधी मैदान से चलकर टावर चौक तक सभी दुकानदार भाइयों से आगरा कर दुकान बंद करने का आवाहन किया गया , जब तक BPSC छात्रों के साथ न्याय नहीं होगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।
आज के इस कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रेम कुमार यादव ,छात्र नेता अविनाश कुमार पांडे ,पूर्व युवा अध्यक्ष भोला यादव ,छात्र नेता सुनील कुमार उर्फ टूटू सिंह ,पूर्व जिला छात्र अध्यक्ष राहुल यादव, यूनिवर्सिटी काउंसिल मेंबर अमित कुमार, मिथिलेश कुमार उर्फ मोंटी, युवा शक्ति महासचिव चौथीं यादव, नीरज सिंह, अंकित कुमार ,अंशु कुमार ,आदित्य कुमार ,पप्पू कुमार एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।