70 वीं बीपीएससी परीक्षा को री-एग्जाम करने को लेकर पप्पू यादव के समर्थनों ने आज गया में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया.. पप्पू यादव को समर्थन में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओ ने गया के सिकरिया मोड़ के पास सड़क को जाम किया फिर विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए शहर में बढ़ते हुए प्रदर्शन कर आगे निकल गए..और जगह जगह पर प्रदर्शन किया,
प्रदर्शनकारियों नेताओ का कहना था कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा को री-एग्जाम लिया जाए साथ ही अभ्यर्थियों पर जो लाठी चार्ज किया गया था उस दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई किया जाए उन्होंने कहा कि आज पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में बंद का आह्वाहन किया गया है, इसको लेकर गया में भी बंद कराया जा रहा है, हालांकि गया में शांतिपूर्ण तरीके से पप्पू यादव के समर्थको में प्रदर्शन किया।