गया जिले के तीरंदाजों ने एक बार फिर तीरंदाजी में अपना दम दिखाया। जमशेदपुर में खेले जा रहे सीबीएसई ईस्ट जोनल तीरंदाजी चैम्पियनशीप 2024-25 में तीन स्वर्ण पदक सहित छह पदक जीते। 23 से25 सितम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 41 सीबीएसई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें गया के तीन तीरंदाज आदर्श कुमार, सिद्धार्थ गौतम व माही कुमारी ने तीन स्वर्ण पदक सहित कुछ छह पदक अपनी झोली में डाले।
मगध आर्चरी फाउंडेशन के कोच जयप्रकाश ने क्या कहा
मगध आरर्ची फाउंडेशन के कोंच जयप्रकाश ने बताया कि अंडर 14 इंडियन राउंड में आदर्श ने 30 मीटर व 20 मीटर दोनो वर्गो में स्वर्ण पदक जीते। वहीं अंडर14 इंडियन राउंड में ही सिद्धार्थ गौतम 30 मीटर में सिल्वर व 20 मीटर में कास्य पदक जीता। जबकि अंडर-17 इंडियन राउंड बालिका वर्ग में माही कुमारी ने 40 मीटर दुरी में स्वर्ण व 30 मीटर दुरी में सिल्वर मेडल अपने नाम की। खिलाड़ियों के इस जीत पर खेल महानिदेशक रविन्द्र शंकरण ने उन्हे बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। मगध आरर्ची फाउंडेशन के अध्यक्ष डा रतन कुमार, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी नरेश चौहान, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को आगे भी बेहतर करने की शुभकामना दी।