दीपावली का पर्व केवल दीपों की रोशनी का नहीं, बल्कि आनंद, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने सभी देशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सभी से अपील की कि इस दीपावली पर मिट्टी के दीपों का प्रयोग करें, जिससे न केवल पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा होगी।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि दीपावली के दौरान पटाखों का उपयोग बढ़ जाता है, जिससे वायु प्रदूषण में वृद्धि होती है। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए और ऐसे पटाखों से बचना चाहिए जो वायु और ध्वनि प्रदूषण का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षित और स्वस्थ दीपावली मनाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि हम अपने परिवार और समाज के लिए एक खुशहाल वातावरण सुनिश्चित कर सकें। इस पर्व पर हम सभी मिलकर संकल्प लें कि हम प्रकृति का ध्यान रखेंगे और उत्सव को जिम्मेदारी के साथ मनाएंगे। बधाई और शुभकामना देने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर हीरा यादव वार्ड पार्षद सारिका वर्मा सुनील बंबईया महेश यादव बबलू गुप्ता
दीपावली और छठ महापर्व पर भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने दिया देशवासियों को शुभकामनाएं कहा मिट्टी से बने दीपो का ही करे यूज।
Leave a comment