पितृपक्षमेला_2024 के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा प्रतिदिन पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार की देर रात्रि को वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पितृपक्ष मेला के लिए बनाए गए यातायात नियमो(नो व्हीकल जोन) का पालन करते हुए पैदल ही चांद चौराह से विष्णुपद मंदिर, देवघाट, से विष्णुपद होते हुए मानपुर पुल सहित पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय ने स्वयं देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों से पितृपक्षमेला_2024 में गया पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में फीडबैक लिया।एसएसपी ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वे तुरंत अपने नजदीकी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी से संपर्क करें। सभी तीर्थ यात्रियों/श्रद्धालुओं के द्वारा गया पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना तथा प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने विधि व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसएसपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा के सभी इंतजाम पूरी तरह से दुरुस्त रहें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Good 👍 सर