जयपुर में होने वाले एनटीपीसी नेशनल सब जुनियर प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियोें का हुआ चयन,राज्यभर के जुटें तीरंदाज, नेशनल के लिए हुआ चयनराज्यभर के जुटें तीरंदाज, नेशनल के लिए हुआ चयन


गया। शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में सोमवार को राज्यभर के तीरंदाज जुटें। यहां तीरंदाजों ने 41वां एनटीपीसी सब जुनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया। ट्रायल के बाद बिहार टीम के लिए तीरंदाजों का चयन हुआ। यह प्रतियोगिता जयपुर में 3जनवरी से10 जनवरी तक आयोजित होगी। जिसमें बिहार तीरंदाजी टीम भाग लेगी। 14 से 17 वर्ष तक के बालक बालिका दोनो वर्ग की तीरंदाजी ट्रायल हुआ । इस दौरान इंडियन राउंड, रिकर्व व कंपाउंड तीनो वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुयी। जिसमें राज्यभर के लगभग 60 से अधिक खिलाड़ी भाग लीए।
ट्रैफिक डीएसपी व अन्य पदाधिकारियों ने किया शुभारंभ
इस ट्रायल का शुभारंभ ट्रैफिक डीएसपी नीशू मल्लिक, बिहार राज्य तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार,मगध आरर्ची फाउंडेशन के अध्यक्ष डा रतन कुमार, रोटरी गया सिटी के पूर्व अध्यक्ष विजय भलोटिया, रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह, मां मंगला ट्रेडर्स के दिनबंधु कुमार व संतोष उर्फ छोटे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। वहीं आये हुये सभी अतिथियों को मगध आरर्ची फाउंडेशन की ओर से तीरंदाजी कोंच जयप्रकाश, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार व अन्य लोगों ने सम्मानित किया।
गया के सात तीरंदाज नेशनल के लिए हुये चयनित
इस ट्रायल में गया के सात तीरंदाज नेशनल के लिए चयनित हुये। इंडियन राउंड बालक वर्ग में गया के करण कुमार व आदर्श कुमार के अलावे भागलपुर के रोहित व भोजपुर के आयुष का चयन हुआ। वहीं बालिका वर्ग में भोजप्ुार के संस्कृति,गया के माही, भोजपुर की लक्की व पटना के अरपना का चयन हुआ। जबकि रिकर्व बालक वर्ग में भोजपुर के समर्थ, राहुल व गया के नमन कुमार का चयन हुआ। जबकि बालिका वर्ग में गया की पूनम, भोजपुर की राजलक्ष्मी, गया के दिया कुमारी व अराध्या कुमारी शामिल रही। वहीं कंपाउंड राउंड में भी खिलाड़ियों का चयन हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version