गया के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी मे USV दवा कंपनी के द्वारा CPR का आयोजन किया गया.
कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) एक प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाए. सीपीआर का मकसद, रक्त का संचार आसानी से कराना और सांस को बहाल करना होता है. सीपीआर से किसी की जान बचाई जा सकती है और यह एक ऐसा कौशल है जिसे हर कोई सीख सकता है.
इसे विद्यालाय के चेयरमैन हरिप्रपन्न, प्राचार्य
अनम शहरीन के ऊपस्थिती मे शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर नीरज कुमार के द्वारा अभ्याष कराया गया एवं कार्यक्रम को संबोधित किये। इस कार्यक्रम के आयोजन मे Usv कंपनी के तरफ से शैलेन्द्र सिन्हा और मनीष की भी उपस्थिती थी ! विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जीवनरक्षक एवं जीवनदायिनी शिक्षा प्रदान करने एवं आयोजन करवाने के लिए चेयरमैन हरिप्रपन्न ने डॉक्टर नीरज कुमार का आभार जताया ।