गया पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई में अंतरजिला चोर गिरोह के 2 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार, 473 किलोग्राम चांदी का सिल्की एवं निर्मित आभूषण और 45 लाख रुपए नगद बरामद,पूर्व में गिरफ्तार किए गए चोरों के निशानदेही पर हुई कार्रवाई।
गया पुलिस की त्वरित और बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला चोर गिरोह के दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया दोनों अपराधकर्मी के पास से 473 किलोग्राम चांदी का सिल्की एवं निर्मित आभूषण एवं 45 लाख रुपए नगद भी बरामद किया गया है गिरफ्तार अपराधियों में से चोरी के आभूषण को बेचने और एक आभूषण दुकानदार जो की आभूषण को गला कर बेचते थे दोनों को गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा मंडी से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य अपराध कर्मियों को भी तलाश जारी है बता दे कि इस गिरोह के द्वारा नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र में भी आभूषण दुकान में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था इसकी जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है।
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि पूर्व में इमामगंज थाना क्षेत्र में चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया था बाद में पता चला कि इसी गिरोह के अपराधियों द्वारा नवादा के हिसुआ में भी आभूषण दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था इसी घटना को तहकीकात किया गया तो गया के सराफा बाजार में आभूषण दुकान में बेचने और आभूषण को गलाने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।