बेलागंज संवाददाता
गया में चलती इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई गनीमत रही की बाइक पर सवार चाचा भतीजा बाल बाल बच गया, जबकि इलेक्ट्रिक बाइक धूं-धूं कर पूरी तरह से जल गई, यह घटना गया-बेलागंज सड़क मार्ग के फतेहपुर के पास की है..
जानकारी के अनुसार शबीम उद्दीन और उनका भतीजा बेलागंज से गया लौट रहा था पीछे से आ रही दूसरी बाइक सवार ने उसे जानकारी दिया कि उसके इलेक्ट्रिक बाइक से काफी तेज धुंआ निकल रहा है जिसके बाद स्कूटी सवार चाचा भतीजा बाइक को रोका और देखते ही देखते इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई और धूं धूं कर जलने लगी, वही घटना की जानकारी स्थानीय फायर बिग्रेड की सूचना दी जहां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल गई थी आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी फिलहाल इस घटना में चाचा भतीजा बाल बाल बच गए।