आज का पहला मैच
मेडिकल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने ₹35 ओवर में 175 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाएं
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए
अनुज कुमार ने 102 गेंद पर 84 रन बनाएं
सुशांत को मारने 41 गेंद पर 40 रन बनाएं
गुरुकुल काशी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य रॉय ने 7 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किया, वैभव वशिष्ठ और आर अमन को एक-एक विकेट मिला
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब ने 18 ओवर 2 गेंद में 176 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए और इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया
गुरुकुल काशी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आयुष प्रताप ने 40 गेंद पर 78 रन बनाएं सागर कुमार ने 19 गेंद पर 24 रन और अंकुश कुमार 12 गेंद पर 21 रन की पारी खेली
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य कुमार दुबे ने तीन ओवर में 27 रन देखकर दो विकेट लिए वही आलोक और बॉबी कुमार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया
मैच का मैन ऑफ द मैच आदित्य रॉय को चुना गया
इस मैच में अंपायरिंग की भूमिका में और ऑब्जर्वर की भूमिका में पुरुषोत्तम गुप्ता मौजूद थे
आज का दूसरा मैच
लक्ष्य क्रिकेट क्लब बनाम प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग क्लब गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में खेला गया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर 2 गेंद में 184 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाया
प्रोफेशनल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए
आदित्य राज ने 47 गेंद पर 55 रन बनाएं
निशांत कुमार निराला ने 30 गेंद पर 26 रन बनाए वही अमित सैनी ने 19 गेंद पर 17 रन बनाया
लक्ष्य क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए
आर्यन सोलंकी ने 6 ओवर में 30 रन देखकर तीन विकेट प्राप्त किया वहीं सौरव यादव ने 5 ओवर में 18 रन देखकर तीन विकेट प्राप्त किया और क्रिश राठौर ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्य क्रिकेट क्लब मात्र 178 रन 10 विकेट के नुकसान पर बना सका 28 ओवर एक गेंद में
क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन सोलंकी ने 32 बॉल पर 30 रन बनाएं युवराज कुमार ने 29 गेंद पर 27 रन बनाए कृष्णा राठौड़ ने 21 गेंद पर 33 रन बनाए
प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित सैनी ने 6 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया वहीं अमन सहवाग और ए आर अमन ने दो-दो विकेट लिए
ऑब्जर्वर और अंपायर की भूमिका में राजेश कुमार ऐ ड्डी, दीपू प्रधान, दिलीप शर्मा उपस्थित थे
इस मैच का मैन ऑफ द मैच अमित सैनी को दिया गया
आज का तीसरा मैच
टेकरी में खेला गया
मगध पैंथर क्रिकेट क्लब अंडर-19 बनाम बालमुकुंद वैश्णवस्थली क्रिकेट क्लब अंडर-19 के बीच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 266 रन 10 विकेट के नुकसान पर 38 ओवर 5 गेंद में बनाया
पैंथर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए
सत्यम राज ने 69 गेंद पर 71 रन बनाया प्रीतम राज ने 28 गेंद पर 47 रन बनाया रोहित शाह ने 49 गेंद पर 39 रन बनाए वही मयंक ने 35 गेंद पर 35 रन बनाया
बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश राज ने 8 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया ऋषि राज ने 7 ओवर में 50 रन देखकर दो विकेट प्राप्त किया
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बालमुकुंद वैष्णो स्थल अंतिम ओवर में 267 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना और इस मैच को तीन विकेट से जीत किया बालमुकुंद क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंद्र धोनी ने 93 गेंद पर 116 रनों की पारी खेली वहीं अविनाश राज ने 43 गेंद पर 35 रन बनाएं रोशन कुमार ने 30 गेंद पर 34 रन बनाया और ऋषि राज ने 15 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली
पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रीतम राज ने 8 ओवर में 36 रन देखकर तीन विकेट प्राप्त किए आदर्श राज ने 7 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट लिए
मैच के मैन ऑफ द मैच अविनाश राज को दिया गया
मैच में ऑब्जर्वर और अंपायर की भूमिका में सुधीर कुमार उपस्थित थे
आज का चौथा मैच
चेरकी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया
विराट क्रिकेट क्लब बनाम एक- गोल्डन क्रिकेट अकादमी के बीच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट क्रिकेट क्लब ने 36 ओवर 3 गेंद में 224 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाया
विराट क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष राजपूत ने 98 गेंद पर 115 रनों की पारी खेली वहीं आयुष सिंह ने 30 गेंद पर 24 रन और विशाल सिंह ने 15 गेंद पर 17 रन बनाएं
एक गोल्डन क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्रांत कुमार ने 8 ओवर में 32 रन देखकर चार विकेट प्राप्त किया वहीं अमन लाल ने 8 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिया
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गोल्डन क्रिकेट अकादमी ने 39 ओवर में 225 रन 09 विकेट के नुकसान पर बनाया
एक गोल्डन क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत प्राप्त किया
एक- गोल्डन क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमित आर्य ने 84 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली विक्रांत कुमार ने 39 गेंद पर 44 रन की पारी खेली वहीं सुफियान खान ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए और अमन लाल ने
विराट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष सिंह ने 8 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट लिए वहीं पिंटू कुमार ने 7 ओवर में 21 रन देखकर दो विकेट प्राप्त किया
विक्रांत कुमार को पुरस्कार दिया गया मैन ऑफ द मैच
इस मैच में और ऑब्जर्वर और अंपायर की भूमिका में चंद्र प्रकाश सीपी ,लड्डू कुमार उपस्थित थे
मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहीन उपसचिव अशोक यादव उपाध्यक्ष दिवेश कुमार आनंद और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी और ऑब्जर्वर प्रियंका कुमार उपस्थित थे
कल भी अलग-अलग ग्राउंड पर चार मैच खेला जाएगा