महाकुंभ स्नान के लिए बढ़ रही है भीड़
गया जंक्शन से महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डीएम गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा कल देर रात्रि गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म का निरीक्षण एवं रेलवे के पदाधिकारियों, जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए भीड़ नियंत्रण संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं साथ ही एसओपी भी बनाये गए हैं।
महाकुंभ के समाप्ति की ओर बढ़ने के साथ बढ़ती हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए गया रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में बेहतर भीड़ नियंत्रण और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाने का निर्देश दिया है।
जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में कोई भी टेंपो या ई रिक्शा प्लेटफार्म पर नहीं पहुंचे, इसे हर हाल में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिटी यह सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ प्लेटफार्म चढ़ने के दौरान भी हर हाल में रखना सुनिश्चित करें। ट्रेन संबंधित घोषणाएं नियमित रूप से लगातार करवाते रहे ताकि हर एक व्यक्ति को जानकारी पूरी तरह मिलती रहे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में अचानक प्लेटफार्म बदलने संबंधित कोई कार्य नहीं करें, रेलवे के अधिकारी इसे हर हाल में सुनिश्चित करवाये। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी आसामाजिक तत्व व्यवस्था को भंग करने या आसामाजिक कार्य करने का कोशिश करेगा तो उनके विरुद्ध सख्ती से कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी यात्रियों से अपील किया है कि कृपया कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में चढ़ने के साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि तीर्थ यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में चढ़ने की पूरी मुकम्मल व्यवस्था रखे।
जिला पदाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को लेकर भीड़ नियंत्रण की मॉनिटरिंग के लिय अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था एवं नगर पुलिस अधीक्षक को वरीय नोडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिटी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की संख्या को बढ़ाई गई है।
यात्रियों की सुविधा के लिये जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कंट्रोल रूम 28 फरवरी तक संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की सुविधा दी गई है।
निरीक्षण के पश्चात डीएम एसएसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ रेलवे के मीटिंग हॉल में रेलवे के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यात्रियों की सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण पर बनाये गए एसओपी पर विस्तार से चर्चा की गई।