गया के जाने माने और चर्चित पत्रकारों में से एक स्वर्गीय अनूप कुमार चंद्रा की 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई यह पुण्यतिथी शहर के अंबेडकर मार्केट स्थित VBCN कार्यालय में मनाई गई और उनके के लिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और 2 मिनट का मौन भी रखा गया, इस मौके पर कई पत्रकार और समाजसेवी भी शामिल हुए।
बता दे की अनूप कुमार चंद्रा की मौत असामयिक निधन हो गई थी, अनूप कुमार चंद्रा एक चर्चित और निडर पत्रकारिता करते थे, वही पुण्यतिथि के मौके पर पत्रकार सनत मिश्रा, एलन लिली, धीरज सिंहा, रत्नेश कुमार,श्याम किशोर,गौतम गोविंदा, मनीष कुमार, नित्यम राज, मनोज कुमार, सुभाष जी MCN, निक्कू, आशीष कुमार, सुभाष कुमार जागरण,रंजन सिन्हा, श्रीकांत जी, पंकज कुमार,अजित,डबली गुड्डू, श्याम भंडारी,रंजन सिंह,अभिषेक कुमार, कलतु जी,देव व्रत मंडल, पंकज जी,बड़कू, प्रवीण जी,नीरज जी जागरण, धिरज गुप्ता, राजेश जगरण,बिक्की, सरताज अहमद, हैदर जमील, सूफ़ी भाई, कुंदन कुमार सहित जदयू नेता गौरव सिन्हा,चंदन यादव, विशाल जी ,समाजसेवी हरि परपन्ना उर्फ पप्पू जी, डॉ मनीष पंकज मिश्रा एवं छोटे संतोष कुमार और बड़े आशुतोष कुमार के अलावे एसएन ग्राफिक्स के प्रोपराइटर विजय कुमार के अलावे vbcn के निदेशक राकेश रंजन जी,नीरज जी उर्फ भोलू,और रंजीत जी सहित कई मौजूद रहे।