” आम बजट 2025_26 में बिहार को फिर ठगा गया _ कॉंग्रेस “
भारतीय युवा कॉंग्रेस एवं बिहार प्रदेश युवा कॉंग्रेस के दिशानिर्देश पर गया जिला युवा कॉंग्रेस के तत्वाधान जनविरोधी, बिहार विरोधी बजट के खिलाफ प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का पुतला दहन किया।
पुतला दहन में शामिल युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, , शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, विक्की कुमार, मुन्ना मांझी, अरविंद कुमार आदि ने कहा कि बिहार राज्य से झारखण्ड के विभाजन के उपरांत उद्योग विहीन, खनिज विहीन बिहार के विकास हेतु बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने, विशेष पैकेज देने की घोषणा इस बार के आम बजट में हवा, हवाई सिद्ध हुई, तो दुसरी ओर बिहार के सबसे प्राचीन पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय की मांग पूरी नहीं होने सहित गया जिला से वर्षों से शिलान्यास किया हुआ स्टील प्रोसेसिंग प्लांट , ऐरू ,वजीरगंज का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने, इमामगंज – डालटेनगंज रेल्वे लाइन की वर्षों पुरानी मांग पर कोई अमल नहीं होने से बिहारवासि में भारी निराशा है।
नेताओ ने कहा कि गलत जी एस टी प्रणाली जहां हीरा पर 3% जी एस टी तो जीरा पर 5% , सहित बढ़ाती महंगाई में भी खाद्य पदार्थों पर जी एस टी में कोई कमी नहीं होने से आमजन में काफी मायूसी है।
नेताओ ने कहा कि आम-बजट 2025_26 में बिहार का दिखावा कर देश के अन्य प्रदेशों से ताना सुनने के अलावा बिहार के किसान, मजदूर, छात्र, युवा, महिलाएं, बच्चे के लिए कुछ भी नहीं मिली है।