12 अक्टूबर को दशहरा घूम कर एक परिवार अपने घर लौट रहा था तभी विष्णुपद थाना के रामसागर तालाब के पास शराब के नशे में धुत कुछ युवक आपस में लड़ रहे थे, तभी एक परिवार दशहरा घूम कर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी शराब के नशे में धुत युवक ने भीड़ में बेल्ट चलाना शुरु कर दिया जिसके कारण बेल्ट एक महिला को लग गई,
वही महिला के बेटे ने जब इसका विरोध किया तो शराब के नशे में धुत अपराधियों ने मां के सामने ही बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट किया वही युवक पर तेज धारधार चाकू से भी कई बार हमला कर दिया जिसके कारण युवक गंभीर हो गया और उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, युवक के शरीर पर कई जगहों पर चाकू के निशान है, वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि दोनों अपराधियों को वे लोग पहचानते हैं और सभी का नाम भी थाने में दिया गया है, दोनों अपराधी हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था।
घायल के पिता नंदकुमार भैया और मां अरुणा देवी ने बताया कि हम लोग दशहरा घूम कर घर लौट रहे थे तभी रामसागर तालाब के समय आधा दर्जन अपराधी कुछ लोगों से लड़ रहा था और सभी को बेल्ट से मार रहा था जिसमें एक बेल्ट हमें भी लग गया इसके बाद हमारे बेटे ने इसका विरोध किया तो तो सभी हमारे बेटे के ऊपर ही हमला कर दिया मेरे बेटे को कई जगह पर चाकू लगा है जो बेहद गंभीर है, पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहा है,उन्होंने रामसागर के रहने वाले अपराधी सन्नी औऱ बुगुल के बारे में पुलिस को जानकारी दिया है।बुगुल में पीछे से पकड़ा औऱ सन्नी ने चाकू मारा था।