अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गया जिला परिषद कार्यालय स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पी थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय के अग्रदूत भी थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु समर्पित कर दिया।”
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें यह सिखाता है कि शिक्षा, संघर्ष और संगठन के बल पर समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। “बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय की भावना को भारत के मूल में स्थापित किया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए,” डॉ. प्रेम कुमार ने कहा।
डॉ. प्रेम कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के लिए अभियान चलाएं ताकि बाबा साहब का सपना साकार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा की सरकार बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सतत प्रयासरत है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश नेता प्रेम सागर, वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि सह भाजपा गया जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, अनुसुचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान, वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक कुमार दीपू, संतोष सिंह, अशोक साहनी, मंडल अध्यक्ष धनंजय धीरू, मनीष सोनू, महामंत्री गौतम गोस्वामी, गजों बाबा, मंत्री अनिल कुमार, राजेश चौधरी, रुपेश वर्मा, सुरेंद्र यादव, कुंदन लाल मेहरवार, विक्की कुमार, दिवाकर, दीनानाथ के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं युवा मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष नमन कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।