गया जिले के बाराचट्टी थाना के भलुआचट्टी स्थित विभिन्न लाइन होटल में पुलिस ने छापेमारी की.. इस दौरान तीन डिब्बा गांजा, 900 लीटर अवैध डीजल और भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया है। वही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, पुलिसिया कार्रवाई से होटल के नाम पर अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कंप पर मच गया, छापामारी में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह और बाराचट्टी थाने की पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जीटी रोड के किनारे बिभिन होटलों में अवैध धंधे का काम चल रहा है, वही छापामारी की भनक लगते हैं की लाइन होटल संचालक होटल को बंद कर फरार हो गए।
वही इस मौके पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलते रहेगी, उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह फैमिली रेस्टोरेंट एंड ढाबा में छापेमारी में अवैध कोयला बरामद किया गया उन्होंने बताया कि यह ढाबा पूर्व मुखिया मनोज शाह वह उनके परिवार कोयला तस्करी का का काम करता है इस रैकेट का खुलासा किया गया है।