गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली मोहल्ले में रविवार की देर शाम हाई टेंशन ताड़ की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई..घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है, फिलहाल दोनों बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है और दोनों बच्चों के शव को मगध मेडिकल अस्पताल में पहचान के लिए रख दिया गया है, बताया जाता है कि तीन बच्चे नदी किनारे कचरा चुनने के लिए पहुंचे थे तभी पहले से ही हाई टेंशन ताड़ झूल रहा था..जिसके चपेट में एक बच्चा आ गया वहीं दूसरे बच्चों को भी समझ में नहीं आया और उसे छटपटाते देख उसे बचाने के लिए दौड़ा.. लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया, जहां घटना स्थल पर ही दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा वहां से भाग कर कुछ लोगों को जानकारी दिया, इसके बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचा तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी स्थानीय लोगों के मुताबिक काफी दिनों से नदी किनारे मोहल्ले में हाइट पेंशन का झूल रहा था जिसकी जानकारी बिजली विभाग को भी दी गई थी लेकिन बिजली विभाग की टीम ने इस और काम नहीं किया जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया, हालांकि बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है वहीं पुलिस बच्चों की पहचान करने में जुटी हुई है।