गया के विष्णुपद थाना के लखनपुर मोहल्ले में बीती देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया, मृतक की पहचान लखनपुर गांव के ही रहने वाले 20 वर्षीय केवट उर्फ गोगा के रूप में पहचान हुई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है हत्या का आरोप उसके ही दोस्तों पर लगा है, घटना बीती देर रात की है जब वह अपने कुछ दोस्तों के साथ लखनपुर के समीप सड़क किनारे आपस में पार्टी मना रहे थे तभी किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ और उसे गोली मार दिया गया, हालांकि घटना के बाद वह सड़क पर तड़प रहा था लेकिन पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने उसकी जान बचाने के लिए ठेला से अस्पताल ले जा रहा था लेकिन तभी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और आरोपी की पहचान और उसे गिरफ्तारी के लिए पड़ताल कर रही है बताया जाता है कि मृतक युवक मछली दुकान में काम करता था और खुद ही पोखर में मछली मार कर बाजारों में बेचा करता था।