आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन के अधीन गया के एपी कॉलोनी स्थित संचालित अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल में रविवार को ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उद्घाटन के रूप में उपस्थित केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ,पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, शांति निकेतन अकैडमी के अध्यक्ष हरिप्रपन उर्फ पप्पू जी ने संयुक्त रूप से ब्लड बैंक का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। वही इस मौके पर अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नवनीत निश्चल ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर जितन राम मांझी ने अर्श हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नवनीत निश्चल व निदेशक डॉ कविता निश्चल के साथ-साथ पूरे टीम को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है ।उन्होंने कहा कि गया में यह गौरव की बात है कि इस तरह का हॉस्पिटल मगध वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाओं के साथ-साथ ब्लड की भी आवश्यकता इलाज के दौरान होती है जिसके लिए मरीज के परिजन को ब्लड के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था अब अर्श हॉस्पिटल ही ब्लड बैंक में सुविधा मुहैया कराएगी ।यह बहुत ही सराहनीय पहल है। वही इस मौके पर डॉ नवनीत निश्चल ने मुख्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ब्लड बैंक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा किया गया है ।उन्होंने कहा कि अर्श हॉस्पिटल गया में बेहतर चिकित्सा देने के नाम से जाना जाता है, इसी कड़ी में ब्लड बैंक की सुविधा न होने से मरीजों को काफी तकलीफ हो रही थी जिसको देखते हुए ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजो की सेवा प्रदान की जा सके ।उन्होंने अर्श हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि अर्श हॉस्पिटल के पूरी टीम निष्ठा पूर्वक के साथ काम कर रही है और आगे भी उम्मीद करते हैं कि बेहतर चिकित्सा सुविधा देने में सहयोग करेगी ।इस मौके पर डॉ टी शर्मा, डॉ गुंजन कुमार, डॉ अबू हुरैरा, डॉ विकास कुमार, डॉ क्रांति किशोर, डॉ विवेक कुमार के अलावे अन्य चिकित्सा एवं शहर के कई लोग उपस्थित थे।